3KW Solar System: यदि आप अपने घर या फिर ऑफिस के लिए एक सोलर पैनल लगवाने का विचार कर रहे हैं तो आप तीन किलोवाट की क्षमता वाले इस सोलर पैनल को खरीद सकते हैं। यह प्रतिदिन 16 यूनिट तक बिजली उत्पन्न कर लेता है और इसकी कीमत केवल ₹60000 की होने वाली है हालांकि आप इसे ₹2500 की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस सोलर पैनल की संपूर्ण जानकारी विस्तार से।
नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में यदि आप किसी अच्छे से और सस्ते सोलर सिस्टम की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतर डील लेकर आ चुके हैं। 3KW Solar System इसकी शुरुआती कीमत ₹60000 से शुरू होते हैं और आप इसे केवल ₹2500 की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं यदि आपका बजट कम है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है आप इस सोलर सिस्टम के माध्यम से अपने घर के सभी फॉर्म अप्लायंसेज को चला सकते हैं और लैपटॉप टीवी कंप्यूटर एयर कंडीशनर सभी उपकरण आसानी से ऑपरेट करने की सुविधा मिल जाती है।
3KW Solar System
- बिजली बचत: यदि आप ही सोलर पैनल को लगवाते हैं तो इससे प्रतिदिन 16 यूनिट बिजली उत्पन्न की जा सकती है जिससे बिजली बिल बिल्कुल शून्य हो जाएगा।
- एनवायरनमेंट फ्रेंडली: यह पर्यावरण को सुरक्षित रखता है और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
- लंबी उम्र: यह सोलर पैनल एक बार स्थापित करवाने पर अधिकतम 20 वर्षों तक ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है और इसका मेंटेनेंस का खर्च भी बहुत कम होता है।
- मेंटेनेंस फ्री: यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है एक बार लगवाने के बाद आपको बिजली बिल की चिंता नहीं करनी होती है।
सोलर पैनल के साथ लगने वाली बैटरी
3KW Solar System के साथ बैटरी की भी आवश्यकता होती है 3 किलोवाट की सोलर सिस्टम के लिए 200Ah की बैटरी एक अच्छा विकल्प होता है या बैटरी दिन में सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली को स्टोर करती है और बिजली नहीं होने की स्थिति में आप इसका बैकअप के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। यह उच्च घनत्व वाली बैटरी सालों साल चलती है और कंपनी की ओर से पूरे 5 साल की वारंटी दी जा रही है।
सोलर पैनल के साथ लगने वाला इनवर्टर
किसी भी सोलर सिस्टम के साथ इनवर्टर को लगाना एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है 3 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए 3kVA का इनवर्टर एक जबरदस्त विकल्प साबित हो सकता है इनवर्टर की सहायता से सोलर पैनल की पावर को AC पावर में परिवर्तित किया जाता है और आप अपने सभी घरेलू होम अप्लायंसेज को इससे ऑपरेट कर सकते हैं इनवर्टर की क्वालिटी अच्छी होना चाहिए अन्यथा यह सोलर सिस्टम के लिए प्रभावी नहीं होता है।
फाइनेंस की जानकारी और कुल खर्च
चलिए अब जानते हैं कि आप 3KW Solar System को कैसे लगवा सकते हैं, इस दिन किलोवाट सोलर सिस्टम की कुल कीमत ₹60000 की होने वाली है लेकिन आप इसे ₹2500 की डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं और बाकी की जमा राशि को आप इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट के माध्यम से चुका सकते हैं और इस प्रक्रिया के जरिए आप पर वित्तीय बोझ भी नहीं बनता।
टोटल खर्च:
- सोलर पैनल: ₹60,000
- डाउन पेमेंट: ₹2500
- बाकी की राशि: EMI में चुकानी होगी
इस प्रकार आप अपने घर या फिर ऑफिस के लिए एक अच्छे सोलर पैनल का चुनाव कर सकते हैं जो कि आपको किफायती कीमत के साथ अधिकतम 20 सालों तक की सुविधा देगा और यह न केवल बिजली की आवश्यकता को पूरा करता है बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी इसका अहम योगदान होता है।
सम्बंधित खबरे: Samsung हुआ बेताब! आ रहा है iPhone 16 नए फीचर्स के साथ…जानकारी हुई लीक 48MP कैमरा, 80,000 रुपए में, जाने इसकी खासियत…
भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माता कंपनियां
- Tata Power Solar Systems Ltd.
- Adani Solar
- Vikram Solar
- Waaree Energies Ltd.
- RenewSys India Pvt Ltd
- Goldi Solar Pvt Ltd
- Emmvee Photovoltaic Power Pvt Ltd
- Jakson Group
- Loom Solar Pvt Ltd
- Navitas Green Solutions Pvt Ltd