Sarkari News Hub

Bijli Vibhag Vacancy 2024: BSPHCL ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकले 4610 पद, हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

Bijli Vibhag Vacancy 2024

Bijli Vibhag Vacancy 2024: नमस्ते दोस्तों  बिहार बिजली विभाग (BSPHCL) ने अलग-अलग पदों पर जारी की है तो यह भर्ती जूनियर क्लर्क, तकनीशियन, एईई, जूनियर इंजीनियर और स्टोर असिस्टेंट जैसे 2610 पर भर्ती को लेकर को ऑफिशियल नोटिफिकेशन बिहार सरकार की ओर से जारी किया है।

अब इन पदों की संख्या को बड़ाकर 4610 किया गया है और इसके लिए कुछ कुछ नहीं बातें भी जोड़ी गई है जिसमें जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं दिया था वह पुनः आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया था उन्हें पुनः आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 4016 भिन्न-भिन्न पदों पर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित किये गए है। विशेषज्ञों को सलाह से इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इससे जुड़ी सारी योग्यताओ के बारे में जानकर फार्म भरे।

इन पदों पर भर्ती प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन किस प्रकार करना है? साथ ही आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे जो नीचे दी गए है। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

BSPHCL Vacancy 2024 Overview

बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 अवलोकन

निकाय का नामबीएसपीएचसीएल 
लेख का नामबीएसपीएचसीएल भर्ती 2024
भर्ती का नामENN-01/2024 (AEE-GTO), 02/2024 (JEE-GTO), 03/2024(CC/SA), 04/2024 (JAC) और 05/2024 (Tech. Gr.-III) के अंतर्गत संबंधित पदों के लिए नए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु सूचना।
पद का नामजूनियर क्लर्क, तकनीशियन, एईई, जूनियर इंजीनियर और स्टोर असिस्टेंट
रिक्तियों की संख्या4016 रिक्तियां
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
भर्ती प्रकारGovernment Jobs
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ01.10.2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि15.10.2024

BSPHCL Vacancy 2024 Last Date

BSPHCL Vacancy 2024 में निकली गयी पदों पर भर्ती ऑनलाइन माध्यम के द्वारा पूर्ण किया जाएंगा साथ ही आवेदन की तारीख भी जारी की जा चुकी है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है। 

Eventतारीख
Online Start Date01 अक्टूबर, 2024
Apply Online Last Date15 अक्टूबर, 2024

BSPHCL Vacancy 2024 Post Wise Details

पद का नामकुल
सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ)86
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जीटीओ)113
पत्राचार क्लर्क / सी.सी.806
स्टोर सहायक / एस.ए.115
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क / जे.ए.सी.740
टेक्नीशियन ग्रेड – III2,156

BSPHCL Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो बिहार बिजली विभाग में भिन्न-भिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग होती है। 

पदों का नामशैक्षणिक योग्यता
सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ)इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री बीई/बी.टेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जीटीओ)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
पत्राचार क्लर्ककिसी भी विषय में स्नातक।
स्टोर सहायककिसी भी विषय में स्नातक।
जूनियर अकाउंट्स क्लर्कवाणिज्य में स्नातक
तकनीशियन ग्रेड-IIIमैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड के पश्चात  उसमें पदों से संबधित दी गयी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकर आवेदन कर सकते है।

BSPHCL Vacancy 2024 आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आवेदन पात्रता को पूर्ण करने हेतु। इसके साथ St/Sc/Obc/Female/Ex-Servicemen इत्यादि की कैटेगरी में आने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकार की ओर से नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

पदों का नामआयु सीमा (वर्ष)
सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ)21 – 37
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जीटीओ)18 – 37
पत्राचार क्लर्क21 – 37
स्टोर सहायक21 – 37
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क21 – 37
तकनीशियन ग्रेड-III18 – 37

BSPHCL Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1500/-रुपए  भुगतान शुल्क लगेगी

इसके अलावा St/Sc की केटेगरी वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 375/- रुपये भुगतान करना होगा

 परंतु Female/Ex-servicemen/Obc की केटेगरी मैं जो भी उम्मीदवार है उन्हें आवेदन शुल्क नहीं देनी होगी उनके लिए आवेदन निशुल्क रहेगा। 

BSPHCL Vacancy 2024 दस्तावेज

BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online

Exit mobile version