SBI Mutual Fund: कुछ वर्षों से Mutual Fund अपनी निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न प्रदान कर रहा है, बड़े-बड़े फंड्स में निवेश पर निवेशक को बहुत ही कम समय में लखपति से करोड़पति बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। निवेशकों को करोड़पति बना देने वाला यह म्युचुअल फंड योजना जिसका नाम एसबीआई कॉन्ट्रा फंड है। जानकारी हेतु बता दे कि यह भारत का पहला Contra ओरिएंटेड म्यूचुअल योजना है जिसकी स्थापना वर्ष 1999 में पूर्ण हुई थी और आज इसने 25 साल की उपलब्धि हासिल कर ली है।
पूरे 25 वर्ष बाद इस योजना ने लगभग 20% का रिटर्न दिया है। इसके अनुसार 5 वर्ष की अवधि में फंड का रिटर्न लगभग 28.39 प्रतिशत रहा है इसके अतिरिक्त तीन वर्ष में यह 29.64 प्रतिशत और 1 वर्ष में यहां 47.33 प्रतिशत फ़ीसदी का रिटर्न इस म्युचुअल फंड से प्राप्त हुआ है। साथी इस फंड के बेंचमार्क बीएसई 500 TRI द्वारा 5 वर्षों में 19.97 प्रतिशत का रिटर्न दिया और एक वर्ष में 38.40 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है।
SBI Mutual Fund
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड के तहत ₹10000 की मासिक एसआईपी 25 वर्ष बाद 7.9 करोड रुपए में बदल चुकी है। यदि कोई निवेशक वर्ष 1999 में हर महीने ₹10000 की मासिक एसआईपी योजना में जुड़ता है तो वह 23 जून 2024 तक 7.9 करोड रुपए का मालिक होता है। जहां पर इस म्युचुअल फंड के तहत 20.84 प्रतिशत XIRR मिलता है।
इतना मिला SIP रिटर्न
1 साल का एसआईपी रिटर्न 48.68 फीसदी रहा, 3 साल का एसआईपी रिटर्न 34.25 फीसदी रहा, 5 साल का एसआईपी रिटर्न 35.62 फीसदी रहा, 10 साल में एसआईपी रिटर्न 35.62 फीसदी रहा, 10 साल में एसआईपी रिटर्न 21.84 फीसदी रहा, 15 साल में एसआईपी रिटर्न 17.94 फीसदी रहा एसबीआई के इस म्युचुअल फंड में।
इसके अतिरिक्त फंड के बेंचमार्क द्वारा BSE 500 TRI की ओर से एक वर्ष में लगभग 42.02% का रिटर्न प्राप्त हुआ था। वही तीन वर्षों में 25.40% का रिटर्न प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त 5 वर्ष में 24.82% का रिटर्न दिया है और 10 वर्ष में लगभग 17.73% का रिटर्न उपलब्ध करा के 15 वर्ष के दौरान बेंचमार्क का रिटर्न लगभग 15.86 प्रतिशत रहा है।
सम्बंधित खबरे: कम ब्याज पर गुगल पे से मिलेगा ₹500000 का पर्सनल लोन! सिर्फ 5 मिनट में बैंक ट्रांसफर
1 लाख बना 95 लाख
एसबीआई की इस योजना के अंतर्गत किसी निवेशक के द्वारा एक मुक्त ₹100000 का निवेश किया हो तो दिनांक 28 जून 2024 तक निवेश की गई सभी राशि की गणना 95.3 लाख रुपए की हो जाती है।
SBI Contra Fund के तहत 30 जून 2024 तक 34 366 करोड रुपए का प्रबंध करती है इसके अंतर्गत योजना के द्वारा फंड मैनेजर की उपलब्धि दिनेश बोल चंद्र एवं प्रदीप केसवान उपलब्ध है।