Sarkari News Hub

SIP Power: मंथली 2000 रुपये की निवेश से 25 साल में 1 करोड़ से 4 करोड़ रुपये का धाकड़ रिटर्न, 5 बेहतरीन स्कीम्स ने दिया शानदार मुनाफा

SIP Power

SIP Power: आपने अक्सर यह सुना होगा कि SIP में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग व सुविधा है। जिसमें आपको कमाई हुई ब्याज पर भी मिलेगा अधिक ब्याज और लंबी अवधि में आपकी राशि बढ़ाते जाती है। SIP की संपूर्ण जानकारी हमारे इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से जान सकते हैं बने रहे आर्टिकल में अंत तक।

आपने अधिकतर यह सुना होगा की एसआईपी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा होता है क्योंकि इसमें कंपाउंडिंग म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग वह सुविधा है जिसमें आप कमाए हुए ब्याज से भी ब्याज प्राप्त कर सकते हैं और लंबी अवधि में काफी पैसे बढ़ा सकते हैं सिप म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने की एक स्पेशल सुविधा है कि इसमें छोटे-छोटे अमाउंट आप महीने के महीने निवेश कर सकते हैं। और साथ ही बड़ी रकम को जमा करने के लिए आपको जरूरत नहीं होती है और छोटी रकम की बात करें तो आप म्युचुअल फंड स्कीम में आप लगभग ₹100 से लेकर ₹500 तक आसानी से शिप की सुविधा ले सकते हैं।

SIP Power

SIP के जरिए निवेश करने पर आपको कंपाउंडिंग की ताकत देखना मिलती है जो कि कुछ 20 से 25 साल पुरानी म्युचुअल फंड स्कीम में चार्ट पर नजर डालने पर पता चलता है हमने यह 25 साल या इससे ज्यादा पुरानी ऐसी स्कीम चुनी है जिसमें आपको 25 साल के दौरान सबसे ज्यादा सिप रिटर्न देखने को मिलता है और साथ ही 5 फंड की जानकारी भी दी है उन्होंने 23.5 फ़ीसदी तक म्युचुअल फंड रिटर्न मिलने का बताया है और सिर्फ ₹2000 में मंथली शिप में निवेश करके आप भी करोड़पति बन सकते हैं।

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)

इंडिया ग्रोथ फंड कि पिछले कुछ चार्ट को देखने पर पता चला है इसमें कुल 23.25 फीसर्दी का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं और इस फ्रंट में ₹2000 रुपए 25 साल तक लगने पर इसका कुल निवेश 4 करोड रुपए हे भी ज्यादा हो जाते हैं।

  1. मंथली एसआईपी : 2000 रुपये
  2. एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.25%
  3. अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये
  4. 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख रुपये 
  5. 25 साल में एसआईपी की वैल्‍यू : 4,00,25,861 रुपये (करीब 4 करोड़ रुपये)

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड (Franklin India Prima Fund)

फ्रैंकलिन इंडियन प्रिमा फंड के पिछले कुछ चार्ट देखने के बाद पता चला है इसमें आपको 21.79 फिसदी का रिटर्न देखने को मिलता है। इसके साथ ही यह फ्रंट में ₹2000 की लागत में आप आप 25 साल में अपने पैसे की वैल्यू 3 करोड़ तक कर सकते हैं।

एचडीएफसी फ्लेक्‍सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund)

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैंप फ्रंट के बीते कुछ चार्ट देखने के बाद पता चला है इसमें कुल 20.86 फ़ीसदी का रिटर्न देखने को मिलता है इस फ्रंट में आप अगर ₹2000 लगते हो तो आपको 25 साल में इस स्कीम के तहत 2. 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा मिलेंगे।

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड (Tata Midcap Growth Fund)

टाटा मिड कैंप ग्रोथ फंड के कुछ पिछले 25 साल के चार्ट देखने के बाद पता चला इस स्कीम के तहत 20.8 फ़ीसदी रिटर्न मिलता है और इस फंड में ₹2000 लगातार 25 साल तक निवेश करने पर इनकी कुल वैल्यू 2.25 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी।

सम्बंधित खबरे: Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye: घर बैठे टाइम पास करने से अच्छा शुरू करे ये काम! हर दिन कमाओ 5000 रूपए तक…

डीएसपी फ्लेक्‍सी कैप फंड (DSP Flexi Cap Fund)

डीएसपी फ्लेक्सी कैंप फंड मैं कुछ पिछले 25 सालों के चार्ट देखने पर पता चला है इस स्कीम में 18.51 फ़ीसदी रिटर्न देखने को मिलता है जो कि इस फंड में ₹2000 रुपए 25 साल तक डालने पर कुल निवेश 1.50 करोड़ों रुपए से भी अधिक हो जाएगा।

Exit mobile version