Sarkari News Hub

TVS Fiero 125 Bike: जित लेगा आपका दिल, अपने शानदार लुक्स और दमदार माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत।

TVS Fiero 125 Bike

TVS Fiero 125 Bike

TVS Fiero 125 Bike: टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने बजट सेगमेंट में अपनी नई बाइक TVS Fiero 125 Bike लॉन्च करने वाली है। इस टू व्हीलर के लिए पिछले कुछ समय में कंपनी की ओर से Fiero नाके ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड किया गया है।

TVS कंपनी अपने सेगमेंट में न्यू जनरेशन डिजाइन और किफायती कीमत के लीये भारतीय मार्केट में जनि जाती है। इस मेहगाई के ज़माने में यह कंपनी किफायती दाम में 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है. इस कारण बीते समय कंपनी की तरफ से Fiero नाके ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड कराया है।

बाइक में 125 सीसी का बीएस 6 इंजन

सूत्रों के अनुसार इस टू व्हीलर का नाम TVS Fiero 125 होने वाला है। आपको बता दे की कम्पनी की ओर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों की माने तो इस बाइक में 125 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलने वाला है। आपकी सेफ्टी के लिए इस बाइक में कई फूयुचरिस्टिक एडवांस फीचर्स ऑफर किया जायेगा।

ड्यूल कलर टोन में मिलेगा

सम्भावना है की कम्पनी आपने इस सेगमेंट की बाइक की कीमत 80,000 हजार रूपए रख सकती है। भारत में इसका एक वेरिएंट आ सकता है। इस बाइक में अनगिनत कलर ऑप्शन ऑफर कर सकती है। बाइक में ड्यूल कलर टोन भी होने की संभावना है।

देगी हाई माइलेज और परफॉमेंस

आपकी सुरक्षा के लिए इस बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलेगा। एंटी ब्रेक सिस्टम के साथ टीयूबेलेस टायर मिलने वाले है। बाइक निर्माता कम्पनी बाइक में Air Cooled इंजन मिलेगा जो लंबे रास्तों में बाइक की परफॉमेंस को बढ़ाएगा। परन्तु इस बाइक में माइलेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है की इस बाइक में 60 kmpl से अधिक का माइलेज मिलेगा। आर्टिकल में आंत तक बने रहने के लिए धनयवाद।

Tvs 125 cc Fiero बाइक फीचर्स

यदि बाइक के फीचर्स की बात करे तो , Tvs 125 cc Fiero में हाई परफॉमेंस और  माइलेज  काफी ज्यादा बेहतरीन मिलने वाला है, साथ ही इस बाइक में सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाले है। एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्यूबलेस टायर का लाभ भी आपको मिलने वाला है। राइडर्स को कोई समस्या का सामना न करना पड़े इस लिए इस बाइक में Air Cooled इंजन कंपनी देने वाली है। 

इन बाइक्स से ​होगा मुकाबला

TVS  कम्पनी की ओर से आने वाली इस टू व्हीलर का सामना इन मौजूदा बाइक्स से होगा।

Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन), Honda SP 125 (होंडा एसपी 125), Hero Glamor (हीरो ग्लैमर), Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) और Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125)

Exit mobile version