Waaree Renewable Technologies: पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में आया 3% का उछाल, 650% रिटर्न बना देगा मालामाल

Waaree Renewable Technologies: हाल ही में पावर जेनरेशन कंपनी वारी को इस सप्ताह एक बड़ा ऑर्डर मिला है कंपनी के शेयर में निवेश करके आप जबरदस्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। Waaree Renewable Technologies को पूरे 90.29 करोड रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी के द्वारा इस आर्डर को वित्तीय वर्ष 2024 25 में पूर्ण किया जाएगा।

जैसे ही कंपनी को यह आर्डर प्राप्त हुआ है तब उसे इसके शेयर्स में काफी तेजी पाई गई है BSE के तहत कारोबारी द्वारा एक दिन में स्टॉक 3.6% से बढ़कर 1980 के स्तर पर पहुंच चुका है कंपनी के द्वारा अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले 6 महीने में 295% का रिटर्न दिया है।

Waaree Renewable Technologies

हाल ही में सोलर उपकरण से जुड़ी हुई कंपनी वारी को 30 मेगावाट डायरेक्ट करंट सोलर पावर प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर की कीमत लगभग 90.39 करोड रुपए की है और यह आर्डर वित्त वर्ष 2024 25 में पूर्ण होने वाला है कंपनी की ओर से राजस्थान में 412.5 मेगा वाट का सोलर प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ था कंपनी को मिलने वाला यह नया ऑर्डर इंजीनियरिंग EPC से संबंधित है एवं कंपनी को ऐसी ओना एनर्जी की सब्सिडी जूना एनर्जी का 412.5 मेगावाट का प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है जब बीकानेर जिले के कवनी गांव में स्थापित होने वाला है।

Waaree Renewable Technologies मल्टीबैगर पावर स्टॉक

मुख्य रूप से यह एक मल्टीबैगर कंपनी है जिसके तहत 52 हफ्ते का अधिकतम कीमत लगभग 3,037.75 एवं सबसे कम कीमत 226.32 रुपये है। यह कंपनी पावर परफॉर्मेंस के मामले में अंतिम 6 महीने में लगभग 295% तक का रिटर्न दे चुकी है और साल वर्ष 2024 25 कंपनी के स्टोर में 340% है एवं पिछले साल में 650% तक उछल पाया गया था।

सम्बंधित खबरे: रक्षाबंधन पर लाडली बहनो सरकार देगी 2 बड़े तोहफे ,CM मोहन यादव ने किया ऐलान

कंपनी के द्वारा अंतिम दो वर्षों में इसके स्टॉक में लगभग 3140 प्रतिशत तथा 3 वर्षों में लगभग 6071% का जबरदस्त रिटर्न दिया है इसके शेयर्स में निवेश करने वाले निवेशकों की मौज ही मौज हो रही है यह भविष्य में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment